क्षतिग्रस्त सड़क से वाहन चालक हो रहे परेशान
पीलीबंगा-कैंचियां लिंक रोड चक सुंदरसिंहवाला के पास दो माह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाने के बाद भी इसको ठीक नहीं कराया गया है। ऐसे में वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क के बीचों-बीच दस फुट के करीब गहरा गड्ढ़ा बना हुआ है, इससे हर समय दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। वाहन चालक सुरेंद्रसिंह सिद्धू, सुनील भादू व कैलाश खीचड़ ने बताया कि विभागीय उदासीनता के चलते कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। भारतीय किसान संघ के जिला महासचिव प्रगट सिंह बराड़ ने बताया कि समस्या के बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए एक माह का समय निकल चुका है। इसके बावजूद समस्या के प्रति विभाग लापरवाही बरत रहा है।
"सड़क में बने गड्ढ़े को एक दो-दिन में सही करवा दिया जाएगा वहीं इस जगह का डामरीकरण करवाने में कुछ समय लगेगा। रही बात सड़क के दोनों किनारों को सही करवाने की इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।" - महेंद्रसिंह यादव, एईएन पीडब्ल्यूडी पीलीबंगा
Post a Comment