Header Ads

test

ट्रेन जहां तक जाएगी, वहीं से मिलेगा रिफंड

सर्द मौसम में धुंध की वजह से ट्रेन का लेट होना संभावित है। कई बार ट्रेन के रूट को शेड्यूल सेट करने के लिए शॉर्ट करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को आगे के सफर का किराया वापस कहां से कैसे मिलेगा। इस बारे में अधिकांश यात्रियों को मालूम नहीं होता। नियम पता नहीं होने के कारण यात्री असमंजस में रहते हंै। रिजर्वेशन ऑफिस के इंचार्ज उम्मेदपाल ने बताया कि अगर हरिद्वार इंटरसिटी ट्रेन या किसी भी ट्रेन का रूट रेलवे प्रशासन की ओर से शॉर्ट किया जाता है तो यात्रियों को जहां तक ट्रेन जाएगी, उससे आगे गंतव्य का किराया संबंधित स्टेशन से लौटाया जाता है। यानी किसी यात्री ने ऋषिकेश तक का रिजर्वेशन करा रखा है। उस दिन संबंधित ट्रेन सहारनपुर तक जाती है तो यात्री सहानपुर स्टेशन से ऋषिकेश तक के लिए कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ सकता है। यदि एसी या स्लीपर कोच जिसमें भी उसका रिजर्वेशन है उस लिहाज से कनेक्टिंग ट्रेन में जगह नहीं है तो वह सहारनपुर स्टेशन से आगे तक का किराया वापस ले सकता है। यह नियम जनरल टिकट पर भी लागू होता है। रिजर्वेशन ऑफिस में टिकट बुक कराने आए हरप्रीतसिंह, परिवंद्रसिंह ने बताया कि अधिकांश यात्री जानकारी के अभाव में रिफंड नहीं ले पाते, जिससे रेलवे के पास उस दिन लाखों रुपए किराए के एकत्र हो जाते हैं। 

No comments