गोवंश आरोपियों को जेल भेजा
पीलीबंगा. गांव डींगवाला के पास गोवंश को उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में गिरफ्तार आरोपी महबूबअली व जमालुदीन को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। ज्ञातव्य है कि 25 दिसंबर को उक्त आरोपी भागसर से ट्रक में 13 गोधे व एक गाय को लेकर यूपी जाने की फिराक में थे। डींगवाला गांव के पास गोरक्षा सेवक दल के कार्यकर्ताओं को देखकर आरोपी गोवंश सहित ट्रक छोड़कर फरार हो गए। बाद में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment