हनुमानगढ़ की पांचों सीटों पर खिला कमल
हनुमानगढ़ जिले की पांच सीटों के लिए लिटिल फ्लॉवर स्कूल में मतगणना हुई। वहां सभी सीटों पर भाजपा का कमल खिला। हनुमानगढ़ से डॉ.रामप्रताप, संगरिया से कृष्ण कड़वा, भादरा से संजीव बेनीवाल, नोहर से अभिषेक मटोरिया और पीलीबंगा से भाजपा की द्रोपती मेघवाल विधायक चुनी गई। यहां सबसे रोचक मुकाबला पीलीबंगा में भाजपा व कांग्रेस में था। दोनों के बीच उतार-चढ़ाव के बाद कांग्रेस को यहां से ही सीट बचाने की उम्मीद थी लेकिन अंत में द्रोपती को विजयी घोषित किया गया।
Post a Comment