कस्बे के वार्डों में सफाई करते पालिका के सफाईकर्मी।
पीलीबंगा. नगरपालिका प्रशासन द्वारा कस्बे में चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बे के वार्ड 6 व 7 में सफाई अभियान चलाया गया। पालिका के सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पालिकाकर्मियों ने वार्डों में सफाई कर कचरे का निस्तारण किया। इसके अलावा वार्डों में गंदे पानी के नाले-नालियों की सफाई कर काले तेल का छिड़काव किया गया। पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि अवकाश के दिनों में भी सफाई अभियान जारी रहेगा।
Post a Comment