कर्मचारियों के मांग पत्र पर कार्रवाई की जाए
पीलीबंगा. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने कर्मचारियों के मांग पत्र पर ठोस कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि समिति के 11 सूत्री मांग पत्र की अधिकतर मांगें अभी भी लंबित पड़ी हैं। राज्य में आई नई सरकार से कर्मचारी वर्ग को काफी अपेक्षाएं हैं। वहीं राजस्थान मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने राज्य में आई वसुंधरा सरकार से अपने बजट में विगत 15 वर्षों से चली आ रही मंत्रालयिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है।
Post a Comment