सात दिवसीय शिविर का समापन
पीलीबंगा. इंदिरा गांधी मेमोरियल (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल थे जबकि अतिथियों के रूप में उपाध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव जितेन्द्र गुप्ता, सहसचिव अशोक तावणिया, कोषाध्यक्ष सतीश कोठारी व सदस्य के रूप में श्यामसुंदर पेड़ीवाल, देवेंद्र मित्तल व रजनीश माहेश्वरी सहित छात्र संघ अध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा थे। एनएसएस प्रभारी डॉ. जितेंद्र शर्मा ने शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा, उपाध्यक्ष नरेश कड़वासरा, उप-प्राचार्य डॉ. इन्द्राज गोदारा, शारीरिक शिक्षक मलकीत सिंह भुल्लर व इन्द्राज गोदारा आदि मौजूद थे।
Post a Comment