घरों में सप्लाई किया जा रहा है दूषित पेयजल
लिखमीसर: जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते स्थानीय वाटर वक्र्स में बनी डिग्गियों की हालत खस्ता होने के कारण घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वाटर-वक्र्स की चार दीवारी टूटी होने के कारण बरसात का दूषित पानी इन डिग्गियों में चला जाता है। वहीं आसपास के घरों के लोगों द्वारा टूटी चारदीवारी के नजदीक घरों का कचरा डाला जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया है, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने शीघ्र ही कलेक्टर से मिलकर समस्या से निजात दिलवाने का निर्णय लिया है।
Post a Comment