तीन दिन की तैयारी, 38 मिनट में सब कुछ
नरेंद्र मोदी की सभा के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। तीन दिनों से चल रही तैयारियों के बाद पीलीबंगा आए नरेंद्र मोदी महज 38 मिनट में ही सभा पूरी कर गए। उन्होंने मंच पर आते ही भाषण शुरू किया और 23 मिनटों में भाषण पूरा कर रवाना हो गए।
दोपहर 2:45 बजे हैलीकॉप्टर सभा स्थल की उत्तर दिशा से असमान में नजर आया। सभा स्थल के ऊपर से गुजरा तो लोग खड़े हो गए।
दोपहर 2:46 से अपराह्न 3:00 बजे तक। यानि पांच मिनट में वे हैलीपैड से कार के माध्यम से सभा स्थल पहुंचे।
अपराह्न 3:01 बजे नरेंद्र मोदी ने भाषण शुरू किया।
अपराह्न 3:23 पर भाषण खत्म हुआ।
दोपहर 2:45 बजे हैलीकॉप्टर सभा स्थल की उत्तर दिशा से असमान में नजर आया। सभा स्थल के ऊपर से गुजरा तो लोग खड़े हो गए।
दोपहर 2:46 से अपराह्न 3:00 बजे तक। यानि पांच मिनट में वे हैलीपैड से कार के माध्यम से सभा स्थल पहुंचे।
अपराह्न 3:01 बजे नरेंद्र मोदी ने भाषण शुरू किया।
अपराह्न 3:23 पर भाषण खत्म हुआ।
Post a Comment