धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा
पीलीबंगा. धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के आरोपी बठिंडा निवासी बिंदरसिंह पुत्र जरनैलसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर बिंदरसिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार लीलांवाली गांव की वीरपालकौर जटसिख ने परिवाद दर्ज कराया था कि आरोपी बिंदरसिंह निकटवर्ती गांव रामपुरा स्थित उसकी साढ़े सात बीघा जमीन काश्त करता था। बिंदर सिंह ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़प लिया। पुलिस ने जांच में बिंदरसिंह को दोषी माना था।
Post a Comment