Header Ads

test

उपार्जित अवकाश देने की मांग

पीलीबंगा| छठी आर्थिक गणना में वंचित प्रगणकों को उपार्जित अवकाश देने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने शिक्षा विभाग के उप शासन सचिव, जयपुर को गुरुवार को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कासनिया ने बताया कि छठी आर्थिक गणना में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक एवं अन्य को पर्यवेक्षण एवं गणना के कार्य हेतु लगाया गया था। संघ जिलाध्यक्ष कासनिया ने ज्ञापन में उप शासन सचिव से उक्त प्रगणकों द्वारा किए गए कार्यों के उपस्थिति प्रमाण-पत्रों के आधार पर आर्थिक गणना के बदले उपार्जित अवकाश उनके लेखे में जोड़े जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर उपार्जित अवकाश जुड़वाने का आग्रह किया है।

No comments