Header Ads

test

बच्चों को डी वार्मिंग की गोलियां खिलाईं

पीलीबंगा | निकटवर्ती गांव पीलीबंगा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर पेट में कृमियों से बचाव को लेकर मंगलवार को 80 बच्चों को डी वार्मिंग की गोलियां खिलाई गईं। शाला प्रधानाध्यापिका सूर्या कुमारी ने हाथ धुलाई के महत्त्व पर प्रकाश डाला। बच्चों को कतारबद्घ खड़ा करके हैंडपंप के पानी व साबुन की सहायता से उनके हाथ धुलाए गए।

No comments