एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लिखमीसर. आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पीलीबंगा एसडीएम होशियार सिंह ने क्षेत्र के गांवों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएलओ अंजनी शर्मा ने बताया कि एसडीएम ने लिखमीसर, खरलिया, चक थिराजवाला, लखासर व हांसलिया स्थित मतदान केंद्रों का मौका मुआयना किया। एसडीएम ने क्षेत्र के बीएलओ को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को अवगत करवाने की बात कही। बीएलओ रणवीर व रणजीत गोदारा उनके साथ मौजूद थे।
Post a Comment