Header Ads

test

लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश

पीलीबंगा. पुलिस महानिरीक्षक जनार्दन शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक केसी बिश्नोई ने गुरुवार को पीलीबंगा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ की बैठक लेकर उनसे पीलीबंगा थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने की हिदायत दी। इस दौरान आईजी ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं सुनकर उनके शीघ्र निराकरण का उन्हें भरोसा भी दिलाया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड की भी जांच करते हुए थानाधिकारी को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। 

No comments