Header Ads

test

किसानों के खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी

पीलीबंगा | एनडीआर वितरिका के माइनर डब्ल्यूएनआर व एनएसडब्ल्यू के टेल पर स्थित किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग करते हुए काश्तकारों ने सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन के मुताबिक उक्त किसान विगत पांच वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। एनडीआर नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने के बावजूद भी टेल पर पानी नहीं पहुंच रहा है। किसान सेवक सिंह सरां ने बताया कि इस परेशानी के कारण आसपास के गांव की डिग्गियां व जोहड़ पायतन भी खाली हो चुके हैं।

No comments