मतदाता जागरूकता रैली निकाली
पीलीबंगा. आगामी विधानसभा चुनाव 2013 के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मंगलवार को सरकारी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने रैली निकाली। विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे लगाते हुए गांव की गलियों में रैली निकाली। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमीसर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बलवीर ङ्क्षसह सिद्धू, यूथ कांग्रेस पीलीबंगा विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, उपसरपंच रजनीश थापन, वार्ड पंच मूलाराम सोलंकी, रामस्वरुप बाजीगर व ग्राम सचिव अशोक शर्मा आदि ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर पंचायत घर से रवाना किया।
Post a Comment