Header Ads

test

107 कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण के लिए चयनित

पीलीबंगा. मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन में चल रहे निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के तहत गुरुवार को 152 विशेष योग्यजन का चयन हुआ। जिनमें से 107 विशेष योग्यजनों का कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया। समिति के प्रभारी प्रशांत कोठारी ने बताया कि चयनित किए गए विशेष योग्यजनों के शुक्रवार को ग्लोबल मारवाड़ी चैरिटेबल फाउण्डेशन की टीम द्वारा कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण किए जाएंगे। 4 विकलांगों को ट्राईसाइकिले वितरित की जाएगी। मंच के सदस्य अरुण जोशी व मनीष गोयल ने बताया कि शुक्रवार को प्रत्यारोपण शिविर के समापन समारोह में युवा महोत्सव 2013 के तहत 15 व 22 सितंबर को हुई चित्रकला, गीत, नृत्य व वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 

No comments