Header Ads

test

जनप्रतिनिधियों ने किया थाने का घेराव

जाखड़ावाली के सरपंच मंगतूराम गोदारा की गिरफ्तारी को लेकर सरपंच एसोसिएशन के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को पुलिस थाने का घेराव किया। आक्रोशित सरपंचों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं का कहना था कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जानबूझ कर सरपंच मंगतूराम गोदारा को गिरफ्तार कर लिया जबकि पहले मामले की जांच करनी चाहिए थी। बाद में एएसपी जस्साराम बोस ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। थाने के सामने धरनास्थल पर आयोजित सभा को पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, रामप्रताप कासनियां, जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू आदि ने संबोधित किया। एएसपी जस्साराम बोस ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। करीब तीन घंटे तक चली वार्ता में एएसपी ने डीएसपी स्तर के अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और बीडीओ व ग्राम सेवक के बयान दर्ज करवाने के बाद कोर्ट में पुलिस डायरी पेश करने का आश्वासन दिया। जांच में दूसरे पक्ष के व्यक्तियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। 
यह है मामला
जाखड़ावाली में सोमवार को जल संसाधन खंड सूरतगढ़ के अधीनस्थ जल उपयोक्ता संगम जोरावरपुरा लिंक के अध्यक्ष पद व सदस्यों के 25 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए ग्राम पंचायत भवन में नामांकन पत्र भरे जाने थे। धर्मचंद पुत्र विद्यासागर शर्मा निवासी बीरमाना (राजियासर) हाल क्लर्क, कार्यालय अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खंड सूरतगढ़ कर्मचारी साथियों के साथ चुनाव संबंधी कार्य कर रहे थे तभी जाखड़ांवाली के सरपंच मंगतूराम गोदारा ने उसके साथ मारपीट की। इससे धर्मचंद शर्मा घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर राज कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। धर्मचंद को हनुमानगढ़ रेफर किया गया था। वहां से उसे आगरा ले जाया गया था। 

No comments