पौने दो फीसदी महंगी हुई बिनौला खल
स्टॉकिस्टों की लिवाली से एनसीडैक्स पर गुरुवार को बिनौला खल पौने दो फीसदी महंगी हो गई। बिनौला खल सितंबर अनुबंध 31 रुपए उछलकर 1803 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। हालांकि हाजिर में बिनौला खल में 10 से 15 रुपए का सुधार हुआ। चना चूरी व छिलका में भी मजबूती का रुख रहा। उधर सरसों खल प्लांट के भाव 1710 रुपए प्रति क्विंटल पर मामूली दबे हुए थे, जबकि कांडला पोर्ट पर मस्टर्ड डीओसी 15,000 रुपए प्रति टन पर मजबूत थी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- देशी घी : कृष्णा 4695, महान 4780, श्री सरस 4350, भगवती 5000, झंडेवाला नमन 4625, बिलौना 4425, डेयरी फ्रैश 4425, वंडर 4450 रुपए प्रति 15 किलो। सरस 4160 रुपए प्रति 15 लीटर टैक्स पेड। चीनी 3200 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। गुड़ (प्रति क्विंटल टैक्स अलग) ढैया 3350 से 3400, खुरपा 3200 से 3250, पतासी 3400 से 3500, रसकट 2600 से 2700 रुपए। पशु आहार (प्रति क्विंटल) सरसों खल प्लांट 1710, ग्वाला 1770, समृद्धि 1675, समृद्धि गोल्ड 1870, एस्सार मलाई 1770, आशीर्वाद गोल्ड 1825, बिनौला खल 2000 से 2200, चना चूरी 1725, चना छिलका 1280, ग्वार कोरमा 1990, लाल तिल पपड़ी 2200, लाल तिल डली 2900, मूंग चूरी 1730, कल्याण बिनौला 2675 रुपए, चौला चूरी 1230 रुपए
Post a Comment