Header Ads

test

घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

पीलीबंगा | घरेलू विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में परस्पर मुकद्दमे दर्ज करवाए हैं। जांच अधिकारी एएसआई प्रताप सिंह के अनुसार वार्ड 25 की अनीता पत्नी मनोज कुमार सिंगीकाट ने विजय सिंगीकाट, रणजीत, हेतराम, मेघराज, संदीप, काला, रवि व लखन सहित करीब डेढ़ दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। जबकि दूसरी तरफ से रणजीत कुमार पुत्र गणपतराम सिंगीकाट निवासी वार्ड नं 25 ने मनोज व अनीता सहित संजय, राजकुमार, सिलागी, गणगौर, लक्की व रमेश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। 

No comments