Header Ads

test

विद्यार्थियों ने किया स्कूल का नाम रोशन

पीलीबंगा. रावतसर में हुई संकुल स्तरीय लिखित बौद्धिक प्रतियोगिता में कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाठशाला सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बौद्धिक प्रमुख रघुवीर व सहप्रमुख नवज्योत ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में नवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रुतिलेख प्रतियोगिता में विष्णु प्रथम, अमन द्वितीय व अर्चना तृतीय स्थान पर रहीं। सुलेख प्रतियोगिता में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में अखंड भारत मानचित्र प्रतियोगिता में कनिका कायल का तृतीय स्थान रहा। श्रुतिलेख बाल वर्ग में जसङ्क्षवद्र प्रथम व पंकज बंसल तृतीय स्थान पर रहे। इस वर्ग की सुलेख प्रतियोगिता में रोबिन प्रथम स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य राजकुमार सोलंकी ने बताया कि जिला स्तरीय बौद्धिक मौखिक प्रतियोगिता 10 अक्तूबर को आदर्श विद्या मंदिर में होगी। नोहर स्थित बिहानी स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में भी शाला के बच्चों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया। शाला की शारीरिक शिक्षक पूनम बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता के शिशु वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रेरणा द्वितीय, गोला फेंक में मुस्कान प्रथम व रिले रेस में तृतीय स्थान हर्षराज, हर्षदीप, नवीन व रोहित का रहा। 

No comments