Header Ads

test

सरपंच की गिरफ्तारी के विरोध में थाने पर धरना

पीलीबंगा | सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार शाम को ग्राम पंचायत जाखड़ांवाली के सरपंच एवं पीलीबंगा तहसील सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगतूराम गोदारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में पीलीबंगा पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों ने प्रधान के नेतृत्व पुलिस थाने के सामने धरना शुरू कर दिया। सरपंच की रिपोर्ट पर परस्पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सरपंच एसोसिएशन ने रात को तहसीलदार नरेश जोशी को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। सरपंचों का आरोप है कि पुलिस ने राजनैतिक दबाव में सरपंच गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में उन्होंने उपखंड अधिकारी होशियार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उपखंड कार्यालय में मौजूद विधायक आदराम मेघवाल से भी मुलाकात कर सरपंचों ने पुलिस के प्रति रोष जताया। परंतु विधायक द्वारा कोई रुचि नहीं लेने से नाराज सरपंच ज्ञापन देने के बाद पंचायत समिति प्रधान काका सिंह के नेतृत्व में थाने के सामने धरने पर बैठ गए। इसी बीच थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर समझाइश करने का प्रयास किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत समिति प्रधान काका सिंह, जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू, सरपंच भादरराम सहारण, रणजीत भादू, बीरबल सिंह बराड़ व भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महावीर महला अपनी बात पर अड़े रहे जिस पर थानाधिकारी ने उच्चाधिकारियों से बात कर कोई कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरविंद जोशी, महामंत्री सुनील सैन, सरपंच सार्दुल सिंह भादू, उपप्रधान कमला मेघवाल, ईस्माइल खान, रामूराम बेनीवाल, विद्या देवी गोदारा, भागवंती देवी पूनियां सहित अन्य सरपंच व सरपंच पति उपस्थित थे। 
सरपंच की रिपोर्ट पर पटवारी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज 
सरपंच मंगतूराम गोदारा की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोमवार रात को सिंचाई विभाग के पटवारी नत्थूराम, ग्रामीण सुखराम कासनिया, ओमप्रकाश कासनिया, प्रभु सहारण, ताराचंद व तीन अन्य के खिलाफ जबरन पंचायत घर में घुस कर तोड़ फोड़ करने व राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। सरपंच एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार 11 बजे तक उक्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो थाने के सामने प्रर्दशन किया जाएगा। 

No comments