सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया
पीलीबंगा. अणुव्रत समिति पीलीबंगा द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत गुरुवार रात को जैन भवन में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया गया। समिति के प्रवक्ता विजय बवेजा ने बताया कि विभिन्न धर्मों से संबंधित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। साध्वी श्री मधुरेखा जी ने कहा सौहार्द की पृष्ठभूमि का शुभारंभ सबसे पहले परिवार से होना चाहिए। क्योंकि सबसे पहले परिवार का बालक पर प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में डॉ. एफएम पंवार, डॉ. एम मर्सी जॉन्स, जगमीत सिंह, पंडित महेश शर्मा, देवेंद्र बांठिया, विजयचंद दुग्गड़, बंशीलाल दुग्गड आदि उपस्थित थे।
Post a Comment