Header Ads

test

आओ देखो सीखो प्रतियोगिता का आयोजन

पीलीबंगा | सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय आओ देखो
सीखो प्रतियोगिता का गुरुवार को राबाउप्रा विद्यालय में गुरुवार हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईईओ कृष्णलाल सिहाग ने किया तथा कार्यक्रम की
अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका नीलम रानी ने की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न
विद्यालयों की 160 बालिकाओं ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में रजनी, प्रवीण,
विमला, पूनम एवं अमन जोत कौर ने तथा वरिष्ठ वर्ग में वनीता, सरोज,
रेणुबाला, डिंपल एवं अमनदीप कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नवंबर माह
में हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर ब्लॉक सर्व शिक्षा अभियान के संदर्भ
व्यक्ति हीरालाल ने बालिका शिक्षा का महत्त्व बताया। मंच संचालन
राधेश्याम बिश्नोई ने किया।

No comments