कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर दो अक्टूबर से
पीलीबंगा. मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा दो से चार अक्टूबर तक माहेश्वरी भवन में प्रथम नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा। शिविर के व्यापक प्रचार को लेकर तैयार किए गए प्रचार रथ को बुधवार सुबह सरकारी अस्पताल के सामने से चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ. संदीप तनेजा, डॉ. भानू प्रताप व तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष उमेश सोनी सहित दीपक मूंधड़ा, कमल जिंदल, अमित बंसल, मनीष गोयल, देवेंद्र बांठिया व अरूण जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। शाखा सचिव पंकज गोदारा के अनुसार शिविर में कुशल व प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से तैयार कृत्रिम पैर प्रत्यारोपित कर विकलांगों के जीवन को नई दिशा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रशांत कोठारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दो दिन शिविरार्थियों के पैरों का माप लिया जाएगा। इसके बाद 4 अक्टूबर को सभी शिविरार्थियों के कृत्रिम पैर प्रत्यारोपित कर दिए जाएंगे। शिविर का समापन चार अक्टूबर को सायं 3 बजे किया जाएगा। शिविर हेतु रजिस्टे्रशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
Post a Comment