Header Ads

test

युवा महोत्सव 15 से

पीलीबंगा. मारवाड़ी युवा मंच की बैठक माहेश्वरी भवन में उमेश सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें युवा महोत्सव 2013 मनाने को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि महोत्सव के तहत वाद विवाद, चित्रकला, देशभक्ति, एकल गायन व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सचिव पंकज गोदारा ने बताया कि महोत्सव के तहत 15 सितंबर को जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वादविवाद व चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 22 सितंबर को देशभक्ति गीतों पर एकल नृत्य व देशभक्ति गीतों पर आधारित एकल गायन प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि मंच की ओर से आगामी कार्यक्रम के तहत कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा। 

No comments