Header Ads

test

सड़क किनारे गहरी खाई बनी आफत

पीलीबंगा |लिखमीसर  चक थिराजवाला के नजदीक बीएसएनएल द्वारा खोदी गई खाई से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। राहगीर हंसराज सींवर, राकेश पूनियां व शिव कुमार सहारण ने बताया कि सड़क के किनारे खोदी गई खाई में बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों व राहगीरों का कहना है कि संबंधित विभाग इसको लेकर उदासीनता बरत रहा है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर से शीघ्र ही समस्या का समाधान कराकर राहत दिलाने की मांग की है। 

No comments