रक्तदान करने पर सम्मान
पीलीबंगा. जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष मनीष आहूजा को ४ बार रक्तदान करने पर शुक्रवार को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान विकास डब्ल्यू प्रा.लिमिटेड की प्रबंध निदेशक कामिनी ङ्क्षजदल व तपोवन ब्लड बैंक के अध्यक्ष उदयपाल झाझडिय़ा ने दिया। सम्मान समारोह में संस्था समर्पण के अध्यक्ष विनोद शीला, सचिव महावीर अरोड़ा, उपाध्यक्ष गणेशराम शीला, सहीराम, अमीलाल आदि मौजूद थे।
Post a Comment