सहकारी समिति कार्यालय जाने का रास्ता बंद
लिखमीसर. स्थानीय ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय व मिनी बैंक में जाने के लिए उपभोक्ताओं को रास्ता न होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। समिति को जाने वाले रास्ते के बीचोंबीच बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर व बिजली पोल लगा रखा है। ऐसे में ग्रामीणों को इस खतरे के बीच से गुजरकर समिति में काम के लिए जाना पड़ रहा है। ग्रामीण आत्माराम खीचड़, गुरदीपसिंह व पालसिंह ने बताया कि किसान वाहन लेकर समित में खाद-बीज के लिए आते है तो इस खतरे के बीच से बामुश्किल निकल पाते हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने सहकारी समिति के प्रबंधक सदस्यों से शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। समिति प्रबंधक एलडी शर्मा ने भास्कर को बताया कि इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Post a Comment