Header Ads

test

45 एलएलडब्ल्यू का स्कूल सामान्य शिक्षा में तब्दील, माध्यमिक तक क्रमोन्नत

गोलूवाला के निकटवर्ती गांव 45एलएलडब्ल्यू का संस्कृत शिक्षा स्कूल सोमवार को सामान्य शिक्षा में तब्दील हो गया। अब यह स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। यहां सोमवार को कक्षा नौ में एक छात्रा का एडमिशन भी हो गया। इसके साथ ही हादसे के बाद से स्कूल के सामने चल रहा धरना ग्रामीणों ने उठा लिया। गोलूवाला बस हादसे में इस गांव के सात बच्चों की मौत हो गई थी। इस गांव का एकमात्र स्कूल संस्कृत शिक्षा से संबद्ध और आठवीं तक होने के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों को अन्यत्र भेजना पड़ता था। सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी हो गए। 
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवशंकर बिश्नोई ने बताया कि अब इस गांव के बच्चों को कक्षा 10 तक की पढ़ाई अपने गांव में ही मिल सकेगी। बिश्नोई के अनुसार, सोमवार को बीईईओ पदमपुर राजवीरसिंह गिल और कृषि विपणन राज्यमंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर स्कूल पहुंचे और कक्षा नौ में एक छात्रा का एडमिशन करके स्कूल का उद्घाटन किया। 

No comments