Header Ads

test

औद्योगिक क्षेत्र का विकास करवाने की मांग

पीलीबंगा| कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र का विकास करवाने की मांग करते हुए इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने रीको श्रीगंगानगर के रीजनल प्रबंधक को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन के मुताबिक विगत करीब एक दशक से औद्योगिक क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिससे क्षेत्र में स्थित सड़कें व नालियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़कों में जगह-जगह खड्डे बन गए हैं। वहीं नालियों के टूट जाने से गंदा पानी भी सड़कों पर पसरा रहता है, जिससे किसानों, व्यापारियों व मजदूरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

No comments