काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
पीलीबंगा | राजस्थान ग्राम सेवक संघ, शाखा पीलीबंगा ने संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 8 सूत्री मांग पत्र के निराकरण को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को पंचायत समिति मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम अलग-अलग ज्ञापन उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को सौंपे गए। ज्ञापनों में संघ ने बताया कि राज्य सरकार के आश्वासन के बावजूद भी ग्राम सेवक संवर्ग की विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निस्तारण नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में ग्राम सेवक संवर्ग में असंतोष व्याप्त है। संघ ने ज्ञापन में बताया कि प्रदेश सरकार के आश्वासन पर ग्राम सेवकों ने राज्य की 9177 ग्राम पंचायतों के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन किया। जबकि इस दौरान विभिन्न संवर्ग आंदोलनरत थे। संघ ने बताया कि राज्यव्यापी असहयोग आंदोलन व काम रोको प्रस्ताव के तहत 23 जुलाई को भी जिला मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर एवं प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में शाखा अध्यक्ष मगरूर सिंह, अशोक शर्मा, हुकम सिंह राठौड़ सहित कई सदस्य शामिल थे।
Post a Comment