राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत आज से बांटे जाएंगे मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप
राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप पाने वाले विद्यार्थियों को अब लैपटॉप लेने से पहले एक रसीद जमा करवानी होगी। उसमें यह वादा करना होगा कि हम लैपटॉप नहीं बेचेंगे। राज्य सरकार ने आदेश जारी करके सभी डीईओ को इसके लिए पाबंद किया है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र भी शिक्षा विभाग को भिजवाया गया है। विद्यार्थी प्रपत्र को भरकर लाएंगे, तभी लैपटॉप मिलेगा। डीईओ माध्यमिक पीसी जाटोलिया ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को प्रमाणित अंकतालिका तथा विद्यालय की ओर से जारी परिचय पत्र साथ लेकर आना होगा। इसके अभाव में उसे लैपटॉप नहीं दिया जाएगा। डीईओ ने बताया कि गुरुवार को जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, सांसद भरतराम मेघवाल, पंचायत राज मंत्री चौधरी विनोद कुमार सहित जिले के सभी विधायकों व जिला प्रमुख को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
ये रहेगी कट ऑफ
सत्र 2011-12 में 10 वीं के 311 विद्यार्थियों का चयन लैपटॉप के लिए हुआ है। इसके तहत 475 अंक या इससे अधिक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। इसी तरह 12 वीं आर्ट्स के 246, कॉमर्स के 42, विज्ञान के 113 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा। आर्ट्स की कट ऑफ 386, कॉमर्स की 397, विज्ञान की 407 कट ऑफ सूची जारी की गई है। इसी तरह वर्ष 2012-13 में 10वीं के 200, कॉमर्स के 11, विज्ञान के 82 तथा आर्ट्स के 190 विद्यार्थियों का चयन लैपटॉप के लिए हुआ है। इसके तहत कॉमर्स की 401, विज्ञान की 413 तथा आर्ट्स में 392 अंकों की मेरिट जारी की गई है। शिक्षा विभाग ने आठवीं में स्कूल वाइज पहले स्थान पर रहे तथा दसवीं व 12 वीं बोर्ड में पहले 10 हजार स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया है।
वर्ष 2011-12 में आठवीं, दसवीं, बारहवीं के 1517 मेधावी विद्यार्थियों को पहले चरण में 25 जुलाई से लैपटॉप वितरण का कार्य शुरू होगा। इसके तहत हनुमानगढ़ के 358, टिब्बी के 92, संगरिया के 112, पीलीबंगा के 184, रावतसर के 227, नोहर के 228 व भादरा के 316 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा।
वहीं दूसरे चरण में वर्ष 2012-13 के 1294 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। इसके तहत हनुमानगढ़ के 242, टिब्बी के 90, संगरिया के 105, पीलीबंगा के 159, रावतसर के 191, नोहर के 193 व भादरा के 314 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा।
Post a Comment