ट्यूबलाइट पोल बने शोपीस
पीलीबंगा | सौंदर्यकरण के नाम पर लाखों रुपए की लागत से लगे ट्यूबलाइट पोल इन दिनों शोपीस बनकर रह गए है। इसका मुख्य कारण पालिका प्रशासन द्वारा लागू की गई नई ठेका पद्धति है। जानकारी के अनुसार पालिका क्षेत्र में विद्युत पोल पर लगाई गए ट्यूबलाइट, सीएफएल, हैलोजन व चौक की लाइटें खराब होने पर ठेकेदार को स्वयं के खर्चे पर बदलनी होती है। बावजूद इसके अधिकांश पोलों पर खराब पड़ी लाइटों को बदलने में ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा रोड लाइटों के विद्युत का खर्चा लोगों के विद्युत बिलों में जोड़कर उनसे वसूला जा रहा है।
Post a Comment