फर्जी पोषाहार अधिकारी बनकर निरीक्षण करने का आरोप
फर्जी पोषाहार अधिकारी बनकर पोषाहार का निरीक्षण करने पहुंचे गोलूवाला कृषि उपज मंडी समिति के चैयरमेन, सिहागान ग्राम सचिव, सरपंच पति सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्राम पंचायत खोथावाली के चक 2 केएचएन (खालियां वालाचक) के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक तुलाराम पुत्र लुणाराम निवासी 2 केएचएन ने मामला दर्ज कराया है। अध्यापक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गोलूवाला कृषि उपज मंडी समिति के चैयरमेन ओम प्रकाश सिहाग, सिहागान ग्राम सचिव सुखदेव सिगांठिया, सरपंच पति डुंगरराम सहित एक अन्य मंगलवार को स्कूल में पहुंचे। आरोपियों ने खुद को पोषाहार अधिकारी बताते हुए उससे एवं साथी शिक्षक नरसिंह व अमरनाथ को ऑफिस में बुलाकर पूछताछ की। करीब एक घंटा तक पूछताछ करते रहे। इसके बाद दो जने बगैर अध्यापक के पोषाहार कक्ष में चले गए। जहां मौके पर कुक हेल्पर कमला देवी से पूछताछ कर गाड़ी में सवार होकर वापस लौट गए। शक होने पर इस संबंध में बीईईओ कार्यालय में संपर्क किया तो वहां से कोई अधिकारी नहीं भेजने की सूचना मिली। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बुधवार को प्रधानाध्यापक व अध्यापकों के बयान दर्ज किये। गौरतलब है कि सिहागान सचिव एवं सरपंच पति पर एक सप्ताह में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। सिहागान के सुरजाराम ने सचिव सुखदेव सिंह, सरपंच पति डु़ंगरराम पर घर में घुसकर मारपीट करने एवं पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मामाला दर्ज करवाया था। वहीं, कृषि उपज मंडी समिति के चैयरमेन ओमप्रकाश सिहाग व सिहागान सचिव सुखदेव सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है।
Post a Comment