साधवी पूजा का सम्मान किया
पीलीबंगा | जगराओं (पंजाब) से समागत पूजा, जो इस संसार की मोह माया को त्यागकर संन्यास के पथ पर अग्रसर होने को संकल्पबद्ध है, का अभिनंदन समारोह आचार्यश्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वीश्री मधु रेखा जी (ठाणा-4) के सान्निध्य में मंगलवार को बांठिया भवन में हुआ। साध्वीश्री मधु रेखा जी ने साधु जीवन को दो धारी तलवार बताते हुए कहा कि जो गुरु के प्रति समर्पित है उसका जीवन देवताओं के लिए भी ईष्र्या का विषय बन जाता है। साध्वी श्री ने मधुर गीत के माध्यम से पूजा के प्रति मंगल कामना की। साध्वी श्री सुव्रत यशा व मधुयशा ने कविता के माध्यम से पूजा के भावी जीवन की मंगल कामना की। जगराओं से आए चंद्रभान बंसल ने पूजा के जीवन का परिचय दिया। योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश पुगलिया, जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़, नगरपालिका पीलीबंगा के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलापति जैन, कुलदीप जैन, तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री कुसुम बांठिया, कन्या भू्रण संरक्षण समिति की सदस्या बिंदू दुग्गड़, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा नाहटा ने पूजा के प्रति मंगल भावनाएं व्यक्त कीं। तेरापंथ सभा की ओर से पूजा को साहित्य व बांठिया परिवार की ओर से शॉल भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री देवेंद्र बांठिया ने किया।
Post a Comment