समय पर नहीं मिली जांच
पीलीबंगा | मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोगियों की नि:शुल्क जांच शुरू हो गई है। अस्पताल प्रभारी अधिकारी डॉ संदीप तनेजा के अनुसार 323 रोगियों की ब्लड की विभिन्न प्रकार की जांच एवं 12 रोगियों के एक्स-रे किए गए। सीएमएचओ डॉ एसपी सिंह ने बताया कि योजना शुरू होने के कारण सोमवार को अस्पताल में मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही।
निशुल्क जांच योजना के तहत हर दिन गर्मियों में सुबह 8 से 12 बजे सेंपलिंग तथा जांच कार्य होगा। जबकि सर्दियों में सेंपल लेने का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। सर्दियों मे दोपहर तीन बजे तथा गर्मियों में दो बजे से पहले मरीजों को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश मिले हैं। निर्धारित समय के बाद सामान्य मरीजों की जांच नहीं की जाएगी। वहीं, आपातकालीन सुविधा के तहत मरीजों को 24 घंटे जांच की सुविधा मिलेगी।
" अस्पतालों में निशुल्क जांच योजना की शुरुआत चिकित्सा क्षेत्र के लिए अच्छा निर्णय है। योजना सही तरीके से तभी क्रियान्वित होगी, जब अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पद भरे जाएंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों को नहीं लगाने तक योजना का पूरा फायदा मरीजों को मिलना मुश्किल है। 28 तरह की निशुल्क चिकित्सकीय जांच को लेकर उपकरण तथा लैब स्टाफ की नियुक्ति सरकार ने कर दी है लेकिन पैथोलॉजिस्ट तथा रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होने से मरीजों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। सरकार को चाहिए कि जिन-जिन जगहों पर निशुल्क जांच योजना की शुरुआत की गई है वहां पर पैथोलॉजिस्ट तथा रेडियोलॉजिस्ट भी स्थाई तौर पर नियुक्त करें। डॉक्टर सरकारी सेवाओं में तभी आएंगे जब सरकार इनके वेतन तथा अन्य सुविधाओं को लेकर प्रॉपर सोचेगी। कम वेतनमान के कारण पहले ही डॉक्टर चिकित्सा सेवाओं से दूर हो रहे हैं। डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को गंभीर होकर सोचना पड़ेगा। "
Post a Comment