Header Ads

test

जिले में 696 पदों पर होगी शिक्षक सहायकों की भर्ती, दस्तावेज सत्यापन के बाद ऑनलाइन फीडिंग को देखते हुए जिले को पासवार्ड जारी

शिक्षक सहायक भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को लेकर डीईओ प्रारंभिक को दो दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन करने व इसकी वेबसाइट पर फीडिंग को लेकर जिले को पासवर्ड भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार सुबह तक आरक्षित पदों के अनुसार पांच गुणा अभ्यर्थियों यानि 3480 अभ्यर्थियों की सूची डीईओ को मिलने की उम्मीद है। इसके बाद दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य शुरू होगा। जिले में 696 पदों पर शिक्षक सहायकों की भर्ती होनी है। जिले में 2236 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन जमा करवाए हैं। दस्तावेज सत्यापन के लिए करीब 10 टीमें बनाई गई हैं। शिक्षा विभाग ने पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, लोक जुंबिश, विद्यार्थी मित्रों को अनुभव के आधार पर 10 से 30 अंक बोनस के रूप में अतिरिक्त देने के आदेश दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया में 10वीं बोर्ड के अंक को आधार माना गया है। दसवीं के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। वर्तमान में स्कूलों में पोषाहार प्रबंधन, शिक्षा विभाग की ओर से संचालित गतिविधियों तथा प्रश्न पत्रों के वितरण की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की है। प्रार्थना सभा से लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करवाना, पोषाहार का प्रबंधन सहित अन्य कार्यों के लिए अब स्कूलों में अब शिक्षा सहायक की नियुक्ति की जा रही है। जो विद्यालय में संचालित गतिविधियों के संचालन में संस्था प्रधान की सहायता करेंगे। सूचनाओं का संकलन तथा शिक्षा विभाग के साथ सांमजस्य बनाकर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा सहायक प्रयासरत रहेंगे। 

No comments