बीपीएल पात्रों को 2 साड़ी व कंबल के लिए चेक दिए
पीलीबंगा | पालिका कार्यालय में बीपीएल परिवारों को 2 साड़ी व एक कंबल के लिए 15-15 सौ रुपए के चेक पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने दिए। प्रभारी व कनिष्ठ अभियंता कमल जोनवाल ने बताया कि कस्बे के वार्ड 4 के 264 व वार्ड 5 के 120 कुल 384 बीपीएल परिवार को करीब 5 लाख 76 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर गोदारा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आम आदमी की सरकार है। मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी सुरक्षा योजना, आवास योजना, वकीलों व पत्रकारों के लिए आवास योजना, विद्युत बचत के लिए नि:शुल्क सीएफएल योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि मंगलवार को वार्ड 6 के बीपीएल परिवारों को पालिका कार्यालय में चेक दिए जाएंगे। राजेश चौधरी, भीम मित्तल, बूटा सिंह, गंगाराम व ज्ञानचंद सहित पालिका कर्मी मौजूद थे।
Post a Comment