Header Ads

test

मुख्यमंत्री आवास निर्माण की राशि न मिलने से परेशानी

लिखमीसर | मुख्यमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलने वाली राशि न मिलने से लाभांवित परिवारों को काफी परेशानी हो रही है। पात्र लोगों का कहना है कि योजना के तहत आवास निर्माण के लिए तीन किश्तों में राशि का भुगतान किया जाता है। ऐसे में अधिकांश ऐसे परिवारों को एक साल से ज्यादा समय निकलने के बाद अब तक दूसरी किश्त राशि का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं तीसरी व आखिरी किश्त लेने वालों की संख्या तो काफी ज्यादा है। गांव खरलियां की राजकौर, जंगीर कौर व राणीदेवी ने बताया कि किश्त का भुगतान न होने से उनके आवास आधे-अधूरे है। तेज गर्मी व सर्दी के मौसम में उनको खुले में सोना पड़ रहा है। वहीं घर का सामान भी खुले में पड़ा है। पात्र परिवारों का कहना है कि संबंधित पंचायत के अधिकारियों को समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इन परिवारों ने एक सप्ताह के भीतर शेष राशि का भुगतान न करने पर पंचायत समिति कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिला सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू ने बताया कि ऐसे लोगों की मांग जायज है। समस्या को लेकर कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ को भी अवगत करवाया जा चुका है, ऐसे में शीघ्र ही ऐसे परिवारों को शेष राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

No comments