पीलीबंगा |क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही हुई। दोपहर करीब 3 बजे शुरू हुई रिमझिम देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गई। करीब एक घंटे तक चली इस बारिश से दुकानों और सड़कों के किनारे लगे साइन बोर्ड व छप्पर उड़ गए। कस्बे की निचली बस्तियों में पानी भर गया। पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि तेज अंधड़ से शहरी क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर करीब 50 खंभे व 5 डीपियां क्षतिग्रस्त होने से ट्रांसफार्मर नीचे गिर गए। खरलियां रोड, वेयर हाऊस रोड, 14 पीबीएन, 132 जीएसएस. व वधवा काम्पलेक्स के पास ट्रांसफार्मर गिरने से शहर की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। इसके अलावा विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से 11 हजार केवी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। शेखावत ने बताया कि विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा हैं। संभवतया देर शाम तक नगर की विद्युत आपूॢत को दुरुस्त कर दिया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के जिन वार्डों में लाइनें सही हैं वहां विद्युत आपूॢत को बहाल कर दिया गया है। तहसीलदार नरेश जोशी के अनुसार शुक्रवार को पीलीबंगा में ३० एमएम बारिश हुई।
|
Post a Comment