Header Ads

test

ग्वार व मूंग के प्रमाणित बीजों के रेट घटाए

राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन लिमिटेड ने ग्वार तथा मूंग के प्रमाणित बीजों के रेट घटा दिए है। इससे अब किसानों को सस्ते रेट पर बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंध में राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का आदेश गुरुवार को स्थानीय अधिकारियों को प्राप्त हो गया है। नए आदेश के तहत ग्वार के प्रमाणित बीज अब किसानों को 175 की जगह 110 तथा मूंग के बीज 72 की जगह 65 रुपए में उपलब्ध करवाए जाएंगे। ग्वार के एक हजार तथा मूंग के 400 क्विंटल प्रमाणित बीज का स्टॉक क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया है। 

इस वर्ष हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में करीब नौ लाख हेक्टेयर में ग्वार तथा करीब एक लाख हेक्टेयर में मूंग की बिजाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रमाणित बीज के रेट कम करने से किसानों को काफी फायदा होगा। पिछले सप्ताह सीड्स कॉर्पोरेशन ने मूंगफली के बीज के रेट भी घटाए थे। प्रमाणित बीज का उपयोग करके उत्पादन लक्ष्य बढ़ाया जा सके, इसे देखते हुए बीजों के रेट घटाए गए हैं। 
इन किस्मों का स्टॉक : राजस्थान सीड्स के पास ग्वार की आरजीसी 936, आरजीसी 986, आरजीसी 1002, 1003, 1017, 1031, 1055, 1066, 197, एचजी 563, 365 किस्मों का प्रमाणित बीज उपलब्ध है। ये किस्में सामान्य जलवायु में अच्छी पैदावार देती है। इसी तरह मूंग की किस्म 851 राज्य की जलवायु की दृष्टि से अच्छी पैदावार देने वाली है। यह बीज 75 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। इस बीज से निकले पौधे में 50 से 60 फलियां निकलती है। इस किस्म से किसान औसतन 12 क्विंटल तक की उपज ले सकते हैं। 

No comments