Header Ads

test

ग्रामीणों ने लगाया जाम, कहा- हर समय रहती है दुर्घटना की आशंका

लिखमीसर| राज्य सरकार ने गांवों को सड़कों से जोडऩे के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नई सड़कों का तो निर्माण करवा दिया। मगर इनके रखरखाव में सड़क निर्माण विभाग तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में क्षेत्र में छोटे-बड़े चकों को जोडऩें वाली सड़कों पर पिछले एक माह से ओवरलोडेड वाहनों का संचालन निर्बाध गति से जारी है। शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने इन ओवरलोडेड ट्रकों को रोक लिया व सड़क पर न चलने के लिए पाबंद किया। पूर्व सरपंच मलकीत सिंह, गौरा सिंह, धर्मसिंह मान, बागड़ सिंह व जगजीतसिंह ने कहा कि शीघ्र ही विभाग ने इन लिंक सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों पर रोक नहीं लगाई तो ये सड़कें चंद दिनों में ही जगह-जगह से टूटकर बिखर जाएगी। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने भास्कर को बताया कि सड़कें गारंटी अवधि में होने के बाद भी दोनों किनारों से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 

No comments