Header Ads

test

अनुभव प्रमाण-पत्र की मांग

पीलीबंगा | मनरेगा मेट एकता संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को अनुभव प्रमाण-पत्र की मांग को लेकर पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन कर विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता राधेराम रेवाड़ को ज्ञापन सौंपा गया। समिति द्वारा शीघ्र अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई। धरना-प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए समिति के जिला उपाध्यक्ष सतपाल जांगिड़, तहसील अध्यक्ष मेवाराम कालवा, महासचिव राकेश सहारण, बग्गा सिंह, मनोहरलाल, सुखासिंह, अमरीक सिंह, बिट्टू सिंह, नवीन बजाज व लालचंद आदि ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मेटों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। समिति ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे किसान विरोधी बताया। समिति संरक्षक गोपाल बिश्नोई ने बताया कि 20 मई को पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त मेटों की एक बैठक अरोड़वंश धर्मशाला में होगी, जिसमें आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में समिति के जिला पदाधिकारी भी भाग लेंगे। 

No comments