Header Ads

test

बाल कल्याण समिति ने बच्चे को अपनों से मिलवाया

पीलीबंगा | यूपी के गांव नंगला से घर से भागकर पीलीबंगा पहुंचे बालक को बुधवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. सुमन चावला ने बताया कि काफी छानबीन के बात बच्चे के परिजनों का पता मिला। यह बच्चा अपने भाई श्याम के साथ वहां काम करता था लेकिन किसी बात को लेकर वह घर छोड़ कर ट्रेन से पीलीबंगा पहुंच गया। इसका नाम आकाश है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वहां किसी बात को लेकर यह घर से निकल गया था। तब से उसका भाई इसे ढूंढ रहा था। समिति के लोगों ने गांव में उसके भाई और अन्य परिजनों से फोन पर संपर्क कर उन्हें हनुमानगढ़ बुलाया और बच्चे को उनको सौंप दिया। विजय शर्मा, सतपाल लिंबा, हेमलता जोशी, जसविंद्र कौर आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 10 मई को बालक आकाश पीलीबंगा पुलिस को मिला था। तब पुलिस ने इस बालक को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था। 

No comments