Header Ads

test

मूर्तियों की स्थापना

पीलीबंगा | वार्ड 7 में श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में 13 मई सुबह 6 बजे अक्षय तृतीया पर श्री लक्ष्मीनारायण की मूर्तियों की स्थापना की गई । श्री हनुमंत शक्ति जागरण समिति के प्रवक्ता महेश गुप्ता ने बताया कि गोलूवाला निवासी रणजीत सिहाग द्वारा की जा रही इन मूर्तियों की स्थापना से पूर्व रविवार को कस्बे में श्री लक्ष्मीनारायण जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली। गुप्ता ने बताया कि रविवार सांय 7 से सोमवार प्रात: 5 बजे तक श्री हनुमंत शक्ति जागरण समिति द्वारा श्री रामनाम के अखंड महामंत्र का जाप किया जाएगा। इसके बाद भंडारे के प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में नगर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं अपना सहयोग कर रही है। 

No comments