Header Ads

test

तहसील न्यायालयों के कार्यों का बहिष्कार

पीलीबंगा | उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा की हठधर्मिता के विरोध में जहां वकीलों का धरना बुधवार को 55वें दिन भी जारी रहा वहीं हनुमानगढ़ जिले के संगरिया, रावतसर, नोहर, भादरा, टिब्बी आदि कस्बों के बार संघ के पदाधिकारियों ने बार संघ पीलीबंगा के साथ बुधवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। संघ के सचिव राजविंद्र सिंह के अनुसार धरने को अधिवक्ता मनेष सिंह तंवर अध्यक्ष बार संघ हनुमानगढ़, सुशील सुथार अध्यक्ष संगरिया, संजय बराड़ अध्यक्ष रावतसर के अलावा स्थानीय बार संघ अध्यक्ष नंदराम धारणियां, कुलदीप सोनी, करणी सिंह राठौड़, सोहन लाल सुथार, रामकुमार खीचड़ आदि ने उपखंड अधिकारी की कार्यशैली की आलोचना करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से उपखंड अधिकारी पीलीबंगा के पद से हटाने की मांग की। इसके अलावा पूरे हनुमानगढ़ जिले की सभी तहसीलों के न्यायालयों में अधिवक्ताओं द्वारा बार संघ पीलीबंगा के समर्थन में कार्यों का पूर्णतया बहिष्कार किया गया। इस धरना प्रदर्शन में बार संघ हनुमानगढ़ की ओर से रूप सिंह, सुनील परिहार, संगरिया से अनिल शर्मा, नवीन सेठी, दीपेंद्र जाखड़ तथा बार संघ रावतसर की ओर से जितेंद्र सिंह जोधा, तरुण शर्मा, पवन सारस्वत, एमएल शर्मा, गोपाल सैनी उपस्थित थे। इसके अलावा स्थानीय वसीकानवीस संघ की ओर से खिराजराम वर्मा, केवल कृष्ण सक्सेना तथा स्टांप वेंडर संघ की ओर से राजेंद्र झोरड़, वसीकानवीस व स्टांप वेंडर संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बार संघ ने एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को हटाने बाबत मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। 

No comments