पानी निकासी समस्या का समाधान अति शीघ्र
पीलीबंगा |नगर के गंदे पानी की निकासी सहित अन्य समस्याओं को लेकर विधायक आदराम मेघवाल ने गुरुवार को पालिका कार्यालय में पालिका अधिकारियों से फीडबैक लिया। पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने विधायक को नगर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा मेहंदीरत्ता ने बताया कि नगर के गंदे पानी की निकासी व्यवस्था का आगामी 3 माह में समाधान कर दिया जाएगा। मेहंदीरत्ता ने विधायक को नगर की कच्ची बस्तियों में रिकॉर्ड तोड़ जारी किए गए आवासीय पट्टों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रोहतकिया ने भी विधायक को कस्बे के नवीन मंडी यार्ड में बकाया पड़े कार्यों को अति शीघ्र पूरा करवाने की बात कही। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार से बातचीत कर यार्ड में बकाया पड़े कार्यों को शीघ्र संपादित करवाया जाएगा। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, सहायक अभियंता सुभाष बंसल सहित पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Post a Comment