विद्यार्थियों ने जीवन विज्ञान विषय के बारे में बताया
पीलीबंगा | जीवन विज्ञान विषय की संपर्क कक्षाएं मंगलवार से लाडनूं की निर्देशिका अमृत प्रज्ञा व सुलभ प्रज्ञा के दिशा निर्देशन से पूर्ण हुई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक विजयचंद व योग प्रशिक्षक जगमीत सिंह ने अपने विचारों के द्वारा ध्यान व योग की महत्ता समझाई। विद्यार्थियों ने भी जीवन विज्ञान विषय के संदर्भ में अपने विचा प्रस्तुत किए। खुशबू जैन व कमल राठौड़ ने अपने अनुभवों को बांटते हुए मंगल भावना के साथ कार्यक्रम को पूर्ण किया।
Post a Comment