जहरीली दवा पीने से युवक की मौत
पीलीबंगा | चक 12 एसटीबी में रविवार रात्रि को एक युवक द्वारा जहरीली दवा पी लेने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई हेमराज ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई महावीर (24) पुत्र रामप्रताप जाट निवासी चक 12 एसटीबी ने रविवार रात्रि को सोने से पहले खांसी की दवा लेने के चक्कर में भूलवश घर में पड़ी जहरीली दवा पी ली। मालूम पड़ते ही उसे सरकारी अस्पताल पीलीबंगा लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ टाउन रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
Post a Comment